Breaking News

चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर होगा भव्य आयोजन

चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर होगा भव्य आयोजन

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

छिंदवाड़ा ।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दिनांक 15 नवम्बर 2024 को चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसांवली मे बहुतायत संख्या में हनुमान भक्तो का आवागमन होता है। इस अवसर पर भंडारा एवं हवन-पजून का कार्यक्रम होते है। हनुमान भक्तों को सरलता से श्री हनुमान का दर्शन प्राप्त हो, मंदिर तक आवागमन सुलभ हो, वाहन पार्किंग व्यवस्थित हो इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में दिनांक 04/11/2024 को अपरान्ह 4.00 बजे चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर परिसर में कलेक्टर पांदुर्णा द्वारा बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पांदुर्णा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सौंसर, एस. डी.ओ.पी. सौंसर, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था दिनांक 14/11/2024 के अपरान्ह से दिनांक 15/11/2024 के रात्रि तक जामसांवली मंदिर के मेनगेट से गाडियों का प्रवेश निषेध रहेगा। पांढुर्णा रोड से आने वाले वाहन गौशाला के सामने स्थित पार्किंग में खडे किये जायेगें। इसी प्रकार दो अन्य पार्किंग स्थल (टाले सन्स की भूमि, मंदिर समिति की भूमि) पर दो पहिया/चार पहिया वाहन खडे किये जायेंगे। मंदिर परिसर में जगह-जगह सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाया जायेगा। पुलिया के पास स्वागत द्वार बनाकर मंदिर के सामने पंडाल की व्यवस्था की जाएगी तथा भीड को नियंत्रण करने हेतू जिग जैग सिस्टम से व्यवस्था रहेगी।

कलेक्टर पांदुर्णा द्वारा मंदिर एंव परिसर क्षेत्र की साफ-सफाई करने, चलित शौचालय एवं जगह जगह पर डस्टबिन की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सौंसर एवं मंदिर समिति को स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये। खंड चिकित्सा अधिकारी सौंसर को समुचित चिकित्सा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा द्वारा बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में भक्तों के भीड़ को नियंत्रित करने, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। कार्तिक पूर्णिमा के दिन मंदिर में कन्ट्रोल रूम स्थापित रहेगा।

नागरिकों का मानना है कि चमत्कारिक हनुमान मंदिर मे मदिरापान और किसी भी तरह का नशापान करके सर्वथा प्रवेश वर्जित माना गया है।

About विश्व भारत

Check Also

गीतांजलि अगमों का राष्ट्रपति मुर्मू को ज्ञापन! PM मोदी- शाह को प्रतिलिपी

गीतांजलि अगमों का राष्ट्रपति मुर्मू को ज्ञापन! PM मोदी- शाह को प्रतिलिपि टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

जनता का ध्यान भटकाने भगवान विष्णु पर टिप्पणी व CJI पर जूता काण्ड

जनता का ध्यान भटकाने भगवान विष्णु पर टिप्पणी व CJI पर जूता काण्ड   टेकचंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *