महाराष्ट्र में BJPऑपरेशन लोटस की तैयारी में?अन्य पार्टियों को लगेगा झटका
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मुंबई । मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि NCP चीफ शरदचंद्र पवार की पार्टी के नेता भाजपा का दामन थामने की तैयारी कर रहे है। ऐसे में वो किसी भी वक्त या कुछ समय बाद भाजपा का दामन थाम सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह शरद पवार के लिए बहुत बड़ा झटका लग सकता है ।
दरअसल में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद अब एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस की तैयारी में है। जिसका खामियाजा शरद पवार की पार्टी एनसीपी को उठाना पड़ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के संपर्क में शरद पवार की पार्टी के नेता हैं, ऐसे में वो किसी भी वक्त या कुछ समय बाद भाजपा का दामन थाम सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह शरद पवार के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। क्योंकि एक तो पहले ही एनसीपी दो धड़ों में बंट चुकी है। दूसरा महा अघाड़ी की महाराष्ट्र में बड़ी हार हुई और तीसरा अगर शरद पवार के कुछ नेता बीजेपी का दामन थामते हैं तो यह पूर्व केंद्र मंत्री शरद पवार के लिए बड़ा झटका होगा।
खबर है कि शरद पवार की पार्टी के कई सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं और वे पाला बदल सकते हैं। इन सांसदों का कहना कि प्रदेश की सत्ता पर भाजपा काबिज है और केंद्र में भी उसकी सरकार है। ऐसे में बीजेपी के साथ जाने से क्षेत्र का विकास करना आसान होगा।
बीजेपी नेता प्रवीण डारेकर ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के कई सांसद और विधायक हमारे संपर्क में हैं। खासतौर से शरद पवार के सांसद हमारे संपर्क में हैं। उनका कहना है कि विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। इसी तरह कई सांसदों का कहना है कि कार्यकर्ताओं की ओर दबाव है कि बीजेपी के साथ चले जाएं ताकि क्षेत्र का विकास किया जा सके। डारेकर ने कहा कि सत्ता के बिना उचित विकास संभव नहीं है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और फिर फडणवीस की महाराष्ट्र सरकार तेजी से विकास करेगी।
वहीं शरद पवार (एनसीपी) की नेता विद्या चौहान ने बीजेपी पर हमला बोला है। चौहान ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अनैतिक तरीके से सत्ता हथियाने में लगी है। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं, जो विधायकों को अगवा करके गुवाहाटी ले जाते हैं और ईवीएम तक से छेड़छाड़ की जाती है। उन्होंने कहा कि भले ही महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृ्त्व वाली सरकार मजबूत है, लेकिन केंद्र के पास नंबर कम हैं।
चौहान ने कहा कि शायद यही कारण है कि बीजेपी हमारे सांसदों को तोड़ना चाहती है। लेकिन बीजेपी इसमें सफल नहीं होगी।
बता दें, लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी को करारा झटका लगा था। ऐसे में एनसीपी से कुछ सांसदों के आने से उसका कुनबा मजबूत हो सकता है। लेकिन इससे शरद पवार के वजदू पर भी संकट होगा। क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उसके केवल 10 विधायक ही जीते हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और उसके गठबंधन को 230 सीटों पर जीत मिली। बीजेपी ने 148 सीटों पर चुनाव लड़कर 132 सीटों पर जीत हासिल की। जिसके बाद महाराष्ट्र की कमान देवेंद्र फडणवीस के हाथों में आई।
‘हम हैं तो कृषि मंत्री लेकिन…’ शिवराज सिंह चौहान ने ऐसा क्या कहा कि मंच पर ठहाके लगने लगे है,