ठंड से दुल्हा हुआ बेहोश : दुल्हन ने शादी ठुकराई!वापस हूई बरात
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
देवघर। झारखंड के देवघर जिले में विवाहोत्सव में वधु पक्ष द्धारा वर पक्ष की अगुवानी के बाद करीब 3 घंटे बाद दूल्हे को होश आया तो सबकी जान में जान आई. इसके बाद दूल्हा फिर से मंडप में बैठने के लिए तैयार हो गया. लेकिन फिर दुल्हन अंकिता ने सबको बेहोश करने वाला झटका दे दिया. उसने आगे की रस्में रोक दी और दूल्हे संग फेरे लेने से इनकार कर दिया.
शादी की रस्म के दौरान दूल्हा मंडप में बेहोश हो गया.
शादी का मंडप सजा था. बैंड-बाजे की धुन पर लोग नाच-गा रहे थे. लेकिन ठंड के कहर ने इस जश्न को पल भर में खामोश कर दिया. कड़ाके की सर्दी के चलते दूल्हा बेहोश हो गया और शादी टूट गई. कहा जा रहा है कि दूल्हे के बेहोश होने के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया
घटना 15 दिसंबर को झारखंड के देवघर जिले में हुई. इंडिया टुडे से जुड़े शैलेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक घोरमारा के रहने वाले अर्णव की शादी अंकिता से तय हुई थी. तय कार्यक्रम के अनुसार बारात देवघर के एक निजी गार्डन में पहुंचीस जहां स्टेज खुले आसमान के नीचे बनाया गया था. गाजे-बाजे के साथ सारी रस्में पूरी की जा रही थीं. दोनों पक्षों के मिलन कार्यक्रम के बाद वरमाला का आयोजन हुआ.
इसके बाद दूल्हे को मंडप में ले जाया गया. मंडप भी खुले एरिया में बनाया गया था. दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठ गए. जैसे ही पंडित ने शादी की रस्में शुरू कीं, दूल्हा कपकपाते हुए बेहोश होकर गिर पड़ा. उसका पूरा शरीर ठंडा पड़ गया. घबराए लोग दूल्हे को एक कमरे में ले गए और उसके हाथ-पैर रगड़ने शुरू कर दिए. लड़की पक्ष ने पास के एक डॉक्टर को बुलाया. उसने दूल्हे को स्लाइन लगाकर ठंड से बचाने वाले इंजेक्शन दिए.
करीब 3 घंटे बाद दूल्हे को होश आया तो सबकी जान में जान आई. इसके बाद दूल्हा फिर से मंडप में बैठने के लिए तैयार हो गया. लेकिन फिर दुल्हन अंकिता ने सबको बेहोश करने वाला झटका दे दिया. उसने आगे की रस्में रोक दूल्हे संग फेरे लेने से इनकार कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक दुल्हन का कहना था कि दूल्हे को कोई ‘बीमारी’ है, इसलिए वह शादी नहीं करेगी.
आमतौर पर बारात दुल्हन पक्ष के घर जाती है. लेकिन इस शादी के लिए कथित तौर पर दूल्हे के परिवार ने लड़की वालों को बुलाकर एक निजी गार्डन में शादी का आयोजन किया था. कहा गया कि इस वजह से दुल्हन का शक और बढ़ गया. उसके शादी से इनकार के बाद दोनों पक्षों में सुबह तक जमकर बवाल हुआ. बात पुलिस तक पहुंच गई. मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने बताया कि उन्होंने किसी तरह समझा-बुझाकर भोजन कराने के बाद दोनों पक्षों को अपने-अपने घर वापस भेज दिया