Breaking News

अमरवाडा के श्रीराम मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक संपन्न

अमरवाडा के श्रीराम मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक संपन्न

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

छिन्दवाडा। मध्यप्रदेश के अमरवाड़ा नगर के श्री राम मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की संयुक्त बैठक हुई इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस मनाया गया साथ ही लव जिहाद एवं गोवंश तस्करी पर रोक एवं मठ मंदिरों की रक्षा करने के लिए विचार विमर्श किया गया साथ ही अमरवाड़ा विधानसभा के हर ग्रामों में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद की इकाई बनाने को लेकर चर्चा की गई

जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह ,जिला मंत्री गोलू सूर्यवंशी,विभाग संयोजक शैलेश यदुवंशी,जिला संयोजक राधेश्याम यदुवंशी,जिला सुरक्षा प्रमुख दुर्गेश कहार,जिला गोरक्षा प्रमुख पवन राय सहित सभी कार्यकर्ता सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्व सहमति से विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सागर श्रीवास्तव बनाया गया साथ ही प्रखंड मंत्री गोलू सराठे,प्रखंड उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह परमार और बजरंग दल से प्रखंड संयोजक अखिलेश विश्वकर्मा,सहसंयोजक शुभम लोहार हर्ष रंगोली गोरक्षा प्रमुख बंटी पटेल,बाल उपासना प्रमुख प्रीतम यादव,नगर संयोजक राजवीर नाथ को नियुक्त किया गया एवं बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर रणनीति बनाई गई इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सभा मे उपस्थित अनेकानेक कार्यकरताओं ने विश्व हिन्दी परिषद के वरिष्ठों से मांग की है कि भारतवर्ष की मोदी सरकार के समस्त संसद मंत्रियों और विधायकों की शुद्ध शाकाहारी और निर्व्यशनी बनाने के लिए देश भर मे प्रशिक्षण केंद्र शुरु किया जाना चाहिए. इसके अलावा पराई स्त्री व्यभिचार और पराए पुरुषों से व्यभिचार पर भी प्रतिबंध लागाया जाना चाहिए.इसके अलावा आपस मे ईर्श्या जलनखोरी चोरी चुगलखोरी चापलूसखोरी झूठ छल कपट विश्वासघात और भ्रष्टाचार पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.

समस्त हिन्दू समाज ने मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण अनुकरण और अनुगमन करना चाहिए.इस पर सभी उपस्थित महानुभावों के चेहरे उतर गए और शर्म के मारे कोई कुछ भी बतियाने को तैयार नहीं है.लव जेहादियों के लिंग काटने का नियम बनाना और नियम लागू करना चाहिए.

About विश्व भारत

Check Also

आज पावसाचा अंदाज कुठे?

आज पावसाचा अंदाज कुठे? अतिमुसळधार पाऊस (ऑरेंज अलर्ट) मुंबई, ठाणे, पालघर, रत्नागिरी, रायगड, सिंधुदुर्ग पुणे …

मुंबई मार्केट कमेटी में उपाध्यक्ष आमधरे ने नागपुर की बढाई शान

मुंबई मार्केट कमेटी में उपाध्यक्ष आमधरे ने नागपुर की शान बढाई   टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *