Breaking News

बेरोजगार युवाओको लाभ दिलाया जाए तो राष्ट्र विकसित संभव : फडणवीस का दावा

Advertisements

गढ़चिरौली l जनसंख्या और युवावस्था का लाभ उठाकर चीन और अमेरिका जैसे देश विकसित हुए। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गढ़चिरौली में कहा कि अगर भारत युवाओं, यहां की आबादी का फायदा उठाएगा तो भारत भी एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा. वह उस समय बोल रहे थे जब जिला कौशल विकास रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, गढ़चिरौली और कृषि महाविद्यालय, गढ़चिरौली के सहयोग से कृषि महाविद्यालय, गढ़चिरौली के सभागार में सभा का आयोजन किया गया था। उद्योगों को जनशक्ति चाहिए, युवाओं को रोजगार चाहिए। इसके बावजूद हमारे देश में बेरोजगारी की दर बहुत अधिक है। इसलिए सरकार के माध्यम से दोनों के बीच एक कड़ी के रूप में कुशल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उसके लिए कौशल प्रशिक्षण आवश्यक है और प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे और बेरोजगारी दर अपने आप कम हो जाएगी। महाराष्ट्र में आईटीआई युवाओं की संख्या सबसे अधिक है। वे आगे भी उद्योगों को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। गढ़चिरौली जिले में अब अवसर उभर रहे हैं। गढ़चिरौली जिले में आज 10 से अधिक उद्योग आ चुके हैं और आ रहे हैं। जिले के युवाओं को अधिक अवसर मिले हैं और भविष्य में उन्हें काम भी मिलेगा। हमारे पास जो खनिज संपदा है, उसका हमें पूरा करना चाहिए उसी प्रकार कोंसारी परियोजना के पहले चरण का काम पूरा हो रहा है और दूसरे चरण का काम जल्द ही शुरू हो रहा है। लोहा उद्योग में 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। लौह उद्योग एक बड़ा रोजगार सृजन उद्योग है। गढ़चिरौली के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने इस समय कहा कि उन्हें रोजगार मिलेगा और जिले में बेरोजगारी दर में कमी आएगी। युवा निराश नहीं होंगे। उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि यदि वे बिना निराश हुए कौशल प्राप्त करें और प्रशिक्षण प्राप्त करें, तो वे रोजगार में बड़ा बढ़ावा ले सकते हैं। सभा का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सांसद अशोक नेटे ने किया। साथ ही इस अवसर पर विधायक डॉ. देवराव होली, विधायक कृष्णा गजबे, कलेक्टर संजय मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला परिषद गढ़चिरौली कुमार आशीर्वाद सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजय मीणा व विधायक देवराव होली ने शोक व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र शेंडे सहायक आयुक्त जिला कौशल विकास प्रणाली गढ़चिरौली व डॉ. माया राउत सहायक प्रोफेसर कृषि विश्वविद्यालय गढ़चिरौली जनसंख्या और युवाओं का लाभ उठाया जाए तो राष्ट्र विकसित हो सकता है – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहलामीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला परिषद गढ़चिरौली कुमार आशीर्वाद सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजय मीणा व विधायक देवराव होली ने शोक व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र शेंडे सहायक आयुक्त जिला कौशल विकास प्रणाली गढ़चिरौली व डॉ. माया राउत सहायक प्रोफेसर कृषि विश्वविद्यालय गढ़चिरौली मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

शासकीय योजनाओं से अधिक व्यक्तिगत सम्बंधों के आधार पर हुये कार्य? प्रियानाथ का बयान

शासकीय योजनाओं से अधिक व्यक्तिगत सम्बंधों के आधार पर हुये कार्य? प्रियानाथ के बयान टेकचंद्र …

1 रुपयांचेच वेतन घेतो IAS अधिकारी : वाचा

जगातील सर्वात श्रीमंत व्यक्ती कोण आहे? भारतातील सर्वात श्रीमंत व्यक्ती कोण आहे? अशा प्रश्नांची उत्तरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *