Breaking News

कमजोर हड्डियों में जान फूंकती हैं लोंकी!

कमजोर हड्डियों में जान फूंकती हैं लोंकी सब्जी की पत्तियां, वजन व मोटापा घटाएं और सुगर कंट्रोल

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्टमो•9822550220

कमजोर हड्डियों में जान फूंक देंगी लौंकी सब्जी की पत्तियां, वजन घटाने में भी कारगर, 5 बड़े फायदे भी कर देंगे हैरान करने वाले हैं।
यदि आपकी भी हड्डियों की ताकत कम हो रही या आपका शुगर काफी बढ़ गया है तो आपके लिए लौकी की पत्ती की सब्जियां बहू उपयोगी है, हड्डियों का कमजोर होने की कई सारी वजह हैं, लेकिन सबसे अहम कारण बढ़ती उम्र, कैल्शियम और खनिज की कमी, गतिहीन जीवनशैली, तंबाकू व शराब का सेवन, मोटापा आदि हैं. लेकिन कई लोगों में कम उम्र में ही हड्डियां कमजोर होने की शिकायत रहती है. यदि आपकी भी हड्डियों की ताकत कम हो रही या आपका शुगर या वजन काफी बढ़ गया है तो आपके लिए के लौकी की पत्तियां बेहद असरदार हो सकती हैं. जी हां, इन पत्तियों में कई ऐसे तत्व मौजूद हैं, जो सब्जी में नहीं होते हैं. ये पत्तियां आयुर्वेद में औषधिय गुणों की खान है. आइए यूएचएम जिला चिकित्सालय कानपुर की आयुर्वेदाचार्य डॉ. विभा वर्मा से जानते हैं लौकी की पत्तियों की सब्जियों का चमत्कारी लाभ-होता है

लौकी की पत्तियों के 5 चमत्कारी लाभ
आयुर्वेद में लौकी की सब्जी से ज्यादा उसकी पत्तियां कारगर मानी गई हैं. दरअसल, इन पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करती हैं. यदि आप चाहें तो इन पत्तियों के जूस का भी सेवन कर सकते हैं.

हड्डियां होंगी स्ट्रॉन्ग: लौकी की पत्तियां हड्डियों के लिए बेहद चमत्कारी मानी जाती हैं. इनके नियमित सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है. बता दें कि, इस सब्जी में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम और फास्फोरस मौजूद होता है. ये दोनों ही खनिज हड्डियों की ताकत बढ़ाने में कारगर माने जाते हैं.
वजन कम करे: मोटापा दुनियाभर में एक बड़ी वजह बनकर उभरा है. शरीर का वजन बढ़ने से मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल , उच्च रक्तचाप समेत कई जटिल बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में यदि आप भी अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान हैं तो लौकी की पत्तियां बेहद असरदार हो सकती हैं. दरअसल, इस सब्जी में भरा फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखने में मदद करता है.
डायबिटीज कंट्रोल होने का नहीं ले रहा नाम? खानी शुरू कर दें ये 5 कच्ची सब्जियां, कुछ ही दिन में घट जाएगा शुगर लेवल कम हो जाता है
ब्लड शुगर कंट्रोल करे: डायबिटीज के मरीज के लिए लौकी की सब्जी के साथ उनकी पत्तियां फायदेमंद मानी जाती हैं. ये पत्तियां शरीर में बढ़ते ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती हैं. बता दें कि, ये पत्तियां में एंटीडायबिटिक तत्वों से भरपूर होती है, जिससे शुगर लेवल कम होता है. इन पत्तियों को नियमित खाना अधिक फायदेमंद हो सकता है.

हार्ट को रखें हेल्दी: लौकी की पत्तियां हार्ट से जुड़ी परेशानियों के जोखिम को भी कम करने की क्षमता रखती हैं. इसके अलावा इन पत्तियों में कई ऐसे भी गुण पाए जाते हैं जो कोलेस्ट्रॉल से लेकर बीपी तक को मैनेज करने में लौकी की सब्जी रामबाण है

About विश्व भारत

Check Also

वादग्रस्त कृषिमंत्री कोकाटे यांनी दिला राजीनामा : धनंजय मुंडे नवे कृषिमंत्री, मुख्यमंत्री नाराज

सतत शेतकऱ्यांच्या विरोधात विधाने केल्याने वादग्रस्त ठरलेले कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे हे आता विधान परिषदेत ऑनलाइन …

नागपूर मेट्रो स्टेशनला आग : प्रवासी..!

कोट्यवधी रुपये खर्च करून उभारण्यात आलेली नागपुरातील महामेट्रो स्थानके सुरक्षित नसल्याचे दिसून येत आहे. शुक्रवारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *