Breaking News

जानिए आप ट्रेन द्धारा चित्रकूट से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या जा सकते है।

जानिए आप ट्रेन द्धारा चित्रकूट से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या जा सकते है।

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

चित्रकूट। आप ट्रेन के माध्यम से चित्रकूट से अयोध्या जाना चाहते है तो चित्रकूट से अयोध्या के लिए तुलसी एक्सप्रेस एक ही ट्रेन है जो सोमवार और बुधवार को सुबह 4:31 में चित्रकूट आती है.और 12:10 दोपहर में अयोध्या पहुंच जाती है।
चित्रकूट से कैसे पहुंचे अयोध्या

अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रहा है.इस भव्य उत्सव में हर कोई पहुंचना चाहता है. हर कोई इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहता है.और अपनी आखों से इस खास पल को देखना चाहता है.ऐसे में अगर आप भी प्रभु श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट से अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप चित्रकूट से ट्रेन के अलावा आप बस से अयोध्या जा सकते है.बता दे की चित्रकूट से अयोध्या के बीच 318 किलोमीटर की दूरी है.

जानकारी के लिए बता दे की अगर आप ट्रेन के माध्यम से चित्रकूट से अयोध्या जाना चाहते है तो चित्रकूट से अयोध्या के लिए तुलसी एक्सप्रेस एक ही ट्रेन है जो सोमवार और बुधवार को सुबह 4:31 में चित्रकूट आती है.और 12:10 में अयोध्या पहुंच जाती है.अगर इस दिन के अलाव आप किसी और दिन चित्रकूट से अयोध्या जाना चाहते है तो चित्रकूट से पहले आप को बस या ट्रेन के माध्यम से मानिकपुर जंक्शन स्टेशन जाना होगा,जिसकी दूरी 30 किलोमीटर है. जिसके बाद आपको अयोध्या के लिए ट्रेन मिलेगी।

यह है ट्रेन का टाइम टेबलचित्रकूट के मानिकपुर स्टेशन से अयोध्या के लिए रविवार/ गुरुवार को साकेत एक्सप्रेस 2:05 am मिलेगी जो 8 बजे अयोध्या पहुंचेगी.शुक्रवार को सुबह 8:20 मिनट में नौतनवा एक्सप्रेस मिलेगी जो 2:50 दोपहर में अयोध्या पहुंचेगी.वहीं मंगलवार के दिन आप सुबह 9:12 मिनट में अयोध्या कैंट एक्सप्रेस से अयोध्या के लिए सफर कर सकते हैं.जो शाम 5:30 अयोध्या पहुंच जायेगी. बता दे की धर्म नगरी चित्रकूट के बस स्टैंड से अयोध्या के लिए एक जनरथ बस का ही संचालन जारी है.जो हफ्ते में चार दिन ही चलती है.अगर इसके किराए की बात करे तो अयोध्या धाम तक जाने के लिए इसमें आपको 700 रूपए किराए के तौर में खर्च करने होगे.
आप लोग ट्रेन से चित्रकूट जाते समय भगवान के गुणगान करते हुए भजन मंडल के साथ सफर कर सकते है। और सतसंग का आनंद ले सकते हैं।यह जानकारी चित्रकूट के पत्रकार विकास कुमार ने दी है।

About विश्व भारत

Check Also

कर्म तेरे अच्छे तो तकदीर तेरी दासी है।

कर्म तेरे अच्छे तो तकदीर तेरी दासी है। टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   भारतीय वैदिक …

भाग्य की लकीर बहुत अच्छी : परंतु कर्महीनता के कारण असफलता

भाग्य की लकीर बहुत अच्छी : परंतु कर्महीनता के कारण असफलता टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *