Breaking News

मराठा-कुनबी जैसे खानाबदोस लोगों की जनगणना की मांग को लेकर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को सौंपा ज्ञापन

Advertisements

मराठा-कुनबी जैसे खानाबदोस लोगों की जनगणना की मांग को लेकर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को सौंपा ज्ञापन

Advertisements

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक

Advertisements

नागपुर ।बेलदार समाज संघर्ष समिति पदाधिकारी राजेंद्र बाधिये के नेतृत्व में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को। मांगो का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की है कि राज्य में चल रहे मराठा-कुनबी जनगणना सर्वेक्षण में खानाबदोशों को भी जनगणना में शामिल किया जाये.
गत माह राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एड चंदलाल मेश्राम रवि भवन नागपुर के आधिकारिक दौरे पर आये। उस समय बेलदार समाज संघर्ष समिति की ओर से प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र बाधिये के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर चर्चा की थी.
केंद्र सरकार ने 18 अगस्त 2020 को पत्र भेजकर राज्य सरकार को इडेट आयोग की अनुशंसा के अनुरूप खानाबदोशों की अलग से जनगणना कराने की जानकारी दी थी. हालाँकि, खानाबदोशों की कोई जनगणना नहीं की गई थी। इसलिए मराठा-कुनबी जनगणना सर्वेक्षण के साथ-साथ खानाबदोशों की भी जनगणना की मांग की गई। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट चंदलाल मेश्राम ने कहा कि आयोग ने खानाबदोशों की जनगणना सर्वेक्षण रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी, लेकिन भारत सरकार ने न तो पैसा भेजा और न ही कोई जवाब. इसलिए घुमंतू लोगों की जनगणना रोक दी गई है. जन प्रतिनिधियों को सामुदायिक संगठन के साथ-साथ राज्य एवं केंद्र सरकार से भी संपर्क करना चाहिए। राजेंद्र बाधिये, श्री मिलिंद वानखेड़े, श्री खिमेश बधिये, श्री मुकुंद अडेवार, श्री प्रेमचंद राठौड़, श्री दिनेश गेटमे, श्री भीमराव शिंदेमेशराम, श्री किशोर साइगन सहित बड़ी संख्या में घुमंतू आंदोलन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

गडचिरोलीतील आलापल्ली-सिरोंचा रोडच्या दूरवस्थेची याचिका हायकोर्टात

गडचिरोली जिल्ह्यातील आलापल्ली ते सिरोंचा या १०० किलोमीटर रोडच्या दूरवस्थेवर दोन आठवड्यात उत्तर सादर करा, …

छिन्दवाडा मेडिकल महाविद्यालय व हॉर्टिकल्चर कॉलेज का कार्य पूरा करेंगे : संसद नकुलनाथ के उदगार

छिन्दवाडा मेडिकल महाविद्यालय व हॉर्टिकल्चर कॉलेज का कार्य पूरा करेंगे : संसद नकुलनाथ के उदगार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *