Breaking News

टाप में पकड़ाया जुआ, 16 हजार नगद सहित 95 हजार का माल जब्त

टाप में पकड़ाया जुआ, 16 हजार नगद सहित 95 हजार का माल जब्त

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

चांद। छिन्दवाडा जिला के चांद थाने के ग्राम टाप में पुलिस ने देर रात जुआ फड़ पर छापा मारा और 17 जुआरियों को धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब देर रात जुआ पकड़ाया तो कांग्रेस के कुछ नेताओं का नाम आया और उन्हें बचाने के लिए कुछ दिग्गज नेता भी थाना पहुंच चुके थे पर तेजतर्रार महिला थाना प्रभारी कहा मानने वाली थी उन्होंने किसी नेता की बात सुने बिना मामला पंजीबद्ध किया और अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। टाप में बहुत दिनों से ज़ुआ जमकर चल रहा था जिसकी सूचना पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी थाना प्रभारी एकता सोनी ने तत्काल मुखबिर लगवाया और फलस्वरूप चंद दिनों के भीतर ही जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए जुआरियों के पास से 52 ताश के पत्ते, 16150 रुपए नगद,और 9 मोबाइल कीमत 94,500 रुपए के साथ 17 जुआ खेल रहे आरोपी पकड़ाए जिसमे सभी पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है| सभी जुआरी निवासी टाप के हैं।पकड़े गए जुआरियों में ओम प्रकाश उर्फ गोलू पंचेश्वर उम्र 34 साल, सुनील पिता लखन रघुवंशी उम्र 39 साल, दिनेश पिता बबलू उइके उम्र 26 साल, नवीन पिता रघुराम रघुवंशी उम्र 26 साल,चमरू पिता सुक्कू पंचेश्वर उम्र 45 साल, सुग्रीव पिता जीत पंचेश्वर उम्र 34 साल, भगत राम पिता फन्नूलाल पंचेश्वर उम्र 43 साल, सूर्य प्रताप रिकी राम रघुवंशी उम्र 27 साल, कैलाश पिता धुरु धुर्वे उम्र 40 साल, सुधीर पिता रमेश सिंह उईके उम्र 19 साल, गोपाल पिता सुखराम राठौर उम्र 35 साल, धर्मेंद्र पिता गणपत सरेआम उम्र 27 साल, कन्हैया पिता विपतलाल पंचेश्वर उम्र 39 साल, गोविंद पिता तेजलाल चौहान उम्र 24 साल, आनंद पिता मेहतू राठौर उम्र 33 साल, संतोष पिता चतरू भलावी उम्र 40 साल,आकाश पिता कृपाल सिंह रघुवंशी उम्र 36 साल शामिल है।

 

बताया जाता है कि यहां चांद थानांतर्गत टाप पुनिया, लालागांव बादगांव, पांजरा, पिपरिया और परसोली सहित अनेक गांवों मे जमकर जुंआ खेला जाता है।

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरातील नरसाळा परिसरात मतमोजणीपूर्वी गोळीबार

नागपूर शहरात मतमोजणीच्या पूर्वसंध्येला शहरात पोलिसांचा कडक बंदोबस्त असतानाच गोळीबाराची घटना घडली. जीमच्या खरेदी विक्रीवरून …

SBI बँक के लॉकर से 20 लाख के ज्वेलरी चोरी

SBI बँक के लॉकर से 20 लाख के ज्वेलरी चोरी टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *