Breaking News

35 दुकानो पर चला प्रशासन का बुलडोजर

35 दुकानो पर चला प्रशासन का बुलडोजर

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

छिन्दवाड़ा।नए वर्ष आने को है एवं पुराने वर्ष को अलविदा शहर जुन्नारदेव में अनोखे ढंग से किया गया शहर जुन्नारदेव का बाजार व्यापार की स्थिति खत्म होने को है दूसरी ओर जुन्नारदेव मैं बांध रोड अंबेडकर चौक से लेकर बांदा तक करीब 35 दुकान नगर पालिका द्वारा निर्माण कर नीलामी की गई थी यह सभी दुकानें अवैध रूप से बनी हुई थी शासन ने इन दुकानदारों को 24 घंटे का नोटिस दिया था आज सुबह से शासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है करीब 10 से 15 जेवीसी लगाकर इन सभी दुकानों को डिस्मेंटल किया जा रहा है पूर्व में व्यापारियों ने शासन से गुहार लगाई थी कि यह दुकान सभी नगर पालिका द्वारा दी गई है हमने दुकानों का पेमेंट कर हर महीने नगर पालिका को किराया दिया जाता था सभी दुकानदारों ने शासन से गुहार भी लगाई पर उन्हें कहीं राहत नहीं मिली है।

 

जुन्नारदेव से तामिया की ओर जाने वाली सड़क एमपीआरडी सी द्वारा निर्माण अधीन है बांध रोड पर ओवर ब्रिज बन रहा है जिसको शासन ने आज सभी दुकानें जेबीसी द्वारा डिस्मेंटल किया। । अब देखना यह होगा कि यह सभी दुकानदार अपना व्यवसाय कहां करेंगे नगर पालिका इन सभी दुकानदारों को दुकान कहां देगी यह देखना होगा फिलहाल तो सभी दुकानदारों की आजीविका का साधन ही खत्म हो चुका है सभी व्यापारी अब अपना व्यापार कहां और कैसे करेंगे यह देखना होगा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

ज्ञातव्य है कि जुन्नारदेव से शिवतीर्थ गोमुख पंहुच मार्ग पर सडक के दोनो तरफ अतिक्रमण की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. यात्रियों और वाहनो के आवागमन मे काफी परेशानियां हो रही है. सूत्रों से पता चला है कि संबंधित पटवारी अतिक्रमण माफिया किसानो और मकान मालिकों से सालाना धन उगाही करते हैं और कहते हैं कि यह रकम आर आई और नायब तहसीलदार को पंहुचाया पडता है? परिणामत: सरकारी गाडादान के दोनो तरफ का अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है?

About विश्व भारत

Check Also

मंत्र्याच्या आग्रहावरून जिल्हाधिकाऱ्यांची बदली

उच्च न्यायालयाच्या संभाजीनगर खंडपीठाने एमपीडीए कायद्याचा बेजबाबदारपणे वापर केल्याचा ठपका ठेवल्यापासून जिल्हाधिकारी आयुष प्रसाद चांगलेच …

दोन न्यायाधीश निलंबित : मुंबई हायकोर्टाचा निर्णय

सातारा जिल्हा न्यायाधीश धनंजय निकम आणि पालघर जिल्हा सत्र न्यायाधीश इरफान शेख या दोघांना सेवेतून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *