राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में नागरिकों ने की पुष्प वर्षा
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
संसू मुस्करा। खड़ेही लोधन मे वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा की ओर से शनिवार को पथसंचलन निकाला जिसमे सैंकडो नागरिकों ने पुष्प वर्षा की.नागरिकों मे बडा ही उत्साह देखा गया है. पथ संचलन मे नागरिक जनता-जनार्दन ने हिस्सा लिया.पथसंचलन मे जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करके स्वयंसेवकों का उत्साह बढाया है.
कस्बा स्थित नवीन गल्ला मंडी के परिसर में स्वयंसेवक एकत्रित हुए यहां से पथ संचलन शुरू किया। जो कि कस्बे की मुख्य सड़क बाजार से होते हुए मां कालिका मंदिर के प्रांगण में पहुंचा। जहां पर आरएसएस के प्रवक्ता उमाशंकर ने संबोधित किया। ब्लाक के आरएसएस के खंड कार्यवाहक संजय गुरुदेव ने बताया कि आज नव वर्ष की प्रतिपदा के उपलक्ष में मुस्करा विकासखंड के सभी आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मिलकर संघ को मजबूत करने के लिए पथ संचलन निकाला है। पथ संचलन में जिला प्रचारक आरएसएस शिवम के साथ अभिषेक तिवारी जनसेवक दयाशंकर गुप्ता, अंकुर तिवारी, भैयालाल गुप्ता, पवन शिवहरे, रविराजा शिवहरे समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोग खड़े रहे। इस बीच स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।
निकाला बाइक जुलूस
संस, मौदहा : शनिवार को दोपहर बाद श्रीराम सेवा समिति के तत्वावधान में विराट बाइक जुलूस ओरी तालाब मंदिर के महाकाल पार्क से निकाला गया। जिसमे सैकड़ों बाइकों के साथ युवाओं ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों के साथ हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए शामिल रहे। यह जुलूस नेशनल मार्ग से प्रारंभ हुआ जो नगर के अरतरा तिराहा, स्टेशन मार्ग और वहां से वापस नेशनल चौराहा होते हुए थाना चौराहा, मलीकुंआ चौराहा, तहसील रोड़, बड़ी देवी, मराठीपुरा से गुजरा। इस जुलूस की अगुवाई में मुख्य रूप से आशीष सिंह अल्लू, प्रहलाद सिंह व श्रीराम सेवा समिति व तमाम हिन्दू संगठन के सैकडों कार्यकर्ता युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।