इजरायल के समर्थन में हिंदू महासभा ने लखनऊ में निकाली रैली? कहा- दशहरे मे कट्टरपंथियों का जलाएंगे पुतला
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट मो•98225502
20
लखनऊ । बीते दिनों यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इजरायल के खिलाफ नारेबाजी हुई तो अब लखनऊ में अखिल भारत हिंदू महासभा ने इजरायल का समर्थन करते हुए उसके पक्ष में पैदल यात्रा निकाली
एक तरफ इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जंग चल रही है, तो दूसरी तरफ इस मुद्दे पर सियासत भी हो रही है. बीते दिनों यूपी के अलीगढ़ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इजरायल के खिलाफ नारेबाजी हुई तो अब लखनऊ में अखिल भारत हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) ने इजरायल का समर्थन करते हुए उसके पक्ष में पैदल यात्रा निकाली है.
हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि भारत में रह रहे लोगों को दशहरे पर इस बार रावण का पुतला नहीं बल्कि कट्टरपंथियों का पुतला जलाना चाहिए. इजरायल के समर्थन में निकली रैली की अगुवाई कर रहे अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा- दुनिया भर में जिस तरीके से इस्लामिक कट्टरपंथियों का आतंक बढ़ रहा है ऐसे में हिंदुस्तान में रह रहे लोगों को रावण का पुतला जलाने के बजाय दशहरे पर कट्टरपंथियों का पुतला जलाना चाहिए.
अखिल भारत हिंदू महासभा की पैदल यात्रा
शिशिर चतुर्वेदी ने आगे कहा कि हमास ने जिस प्रकार छोटे-छोटे बच्चों की गर्दन काटी, इजरायली औरतों को उठाकर ले गए, उनका रेप किया, ये सब बर्दाश्त के बाहर है. आतंकियों ने कौम को बदनाम करने का काम किया है. अब इजरायल अपनी आत्मरक्षा में हमास को नेस्तनाबूद कर रहा है. हिंदू महासभा इजरायल के साथ है. क्योंकि इजरायल ने हमेशा से हिंदुस्तान की मदद की है. कारगिल युद्ध में भी उसने हमारी सहायता की थी. उस वक्त अमेरिका तक पीछे हट गया था. हम इजरायल की सलामती के लिए पूजा-पाठ कर रहे ।
टूरिस्ट से शादी कर इजरायल में जा बसे राजस्थान के युवक, वीडियो में बताया- हमास कैसे कर रहा अटैक
गाजा पट्टी पर कब्जे के लिए हमास को इजरायली इंटेलिजेंस चीफ ने उकसा रहा था?
बता दें कि इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच बीते कई दिनों से भीषण युद्ध जारी है. पहले हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे. जमीनी हमला किया. कत्लेआम मचाया. हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर निहत्थे इजरायलियों पर बर्बरता से हमला किया था. इन हमलों में अब तक 1200 लोगों की मौत हुई है. फिर जवाब में इजरायल ने तबाही मचा दी है. इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी जारी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने अब तक हमास के 2200 से ज्यादा ठिकानों को टारगेट किया है. इसके अलावा इजरायली एयरफोर्स ने हमास मिलिट्री चीफ मोहम्मद डायफ के पिता के घर को भी तबाह कर दिया. डायफ को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. इन हमलों में अब तक 900 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा इजराइल की सेना ने अपने क्षेत्र में 1500 आतंकियों को मार गिराया है.
इजरायल की ओर से लगातार हो रही बमबारी के चलते 20 लाख की आबादी वाला गाजा इमारतों के कब्रिस्तान में बदला हुआ नजर आने लगा है. हर तरफ सिर्फ मलबा और धुआं नजर आ रहा है. इजरायली हमले में 900 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. इनमें से बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, हजारों लोग जख्मी हुए हैं. फिलहाल, ये जंग कब खत्म होगी कुछ कहा नहीं जा सकता. इजरायल ने कहा है कि वो हमास का नामोनिशान मिटा देगा