महाराष्ट्र में क्या ‘महायुति’ में पड रही है दरार? 8 सीटों पर BJP-एकनाथ शिंदे गुट
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक रिपोर्ट
मुंबई। महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव पर क्या महायुति में सब ठीक चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक 8 सीटों पर शेयरिंग को लेकर बीजेपी और एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना में तनाव बना हुआ है।
लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने के लिए बीजेपी इंद्रधनुष वाला गठबंधन तैयार करते हुए एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना और अजित पवार गुट वाली एनसीपी को भले ही अपने पाले में करके महायुति तैयार कर ली है. लेकिन इस गठबंधन में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर महायुति में तनाव बढ़ रहा है. कई सीटों को लेकर बीजेपी और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) आमने सामने आ गए हैं. बीजेपी के स्थानीय नेता राज्य की दक्षिण मुंबई, शिरूर, मावल, हिंगोली, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, छत्रपति संभाजीनगर, नासिक की सीटों पर दावा कर रहे हैं, जिस पर एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना ने नाराजगी जताई है.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ठाणे लोकसभा सीट के लिए जोर लगा रही है. वहां पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद राजन विचारे इस समय सांसद हैं. शिवसेना की सिटिंग सीट होने के बावजूद बीजेपी ठाणे में दावा कर रही है. इसी तरह कोंकण की लोकसभा सीट भी शिवसेना की है, जहां पर अब उद्धव ठाकरे गुट के विनायक राउत सांसद है. अब शिंदे गुट इस सीट पर अपना उम्मीदवार लड़ाने की तैयारी कर रहा है. जबकि बीजेपी की ओर से नारायण राणे और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बीजेपी का दावा है।
दक्षिण मुंबई की सीट शिवसेना की है. वहां पर अब तक अरविंद सावंत शिवसेना ठाकरे गुट से सांसद है. अब बीजेपी बड़ा उलटफेर करते हुए असेंबली स्पीकर राहुल नार्वेकर को इस सीट से चुनाव में उतारना चाहती है. वहीं शिवसेना शिंदे गुट की ओर से हाल में पार्टी में शामिल हुए मिलिंद देवड़ा का नाम चर्चा में चल रहा है. कल्याण डोंबिवली की लोकसभा सीट पर भी बीजेपी अपना दावा ठोक रही है. वहां पर अब शिवसेना एकनाथ शिंदे के पुत्र श्रीकांत शिंदे सांसद है.
पिछले दस साल से मावल लोकसभा सीट पर शिवसेना की सत्ता रही है. दो बार सांसद रह चुके श्रीरंग बारने अभी एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ हैं. हालांकि अब बीजेपी ने मावल में अपना प्रचार शुरू कर दिया ही. ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी के दावे के बाद क्या श्रीरंग बारणे इस सीट पर अपनी हैट्रिक पूरी कर पाएंगे?
पालघर लोकसभा सीट पर भी शिवसेना का कब्जा रहा है. वहां पर शिवसेना गुट के राजेंद्र गावित मौजूदा सांसद हैं. इस सीट पर भी बीजेपी अपना दावा कर रही है. फिलहाल महायुति के राज्य नेताओं के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है. लेकिन कहा जा रहा है कि अंतिम फैसला दिल्ली से होगा. इसमें अमित शाह की अहम भूमिका होगी. सूत्रों से छनकर आ रही खबरों के मुताबिक फिलहाल महायुति का जो संभावित फॉर्म्यूला तैयार किया गया है, उसके मुताबिक बीजेपी को राज्य की 30 से 32 लोकसभा सीटें मिल सकती हैं. जबकि शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को 10 और NCP अजीत पवार गुट को 8 सीटें मिलने की संभावना है.