Breaking News

नागपूर के कोराडी विद्युत केंद्र मे ठेका श्रमिकों का आर्थिक शोषण का आरोप

नागपूर के कोराडी विद्युत केंद्र मे ठेका श्रमिकों का आर्थिक शोषण का आरोप

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

नागपुर जिला के कोराडी ताप बिजली परियोजना में कार्यरत अनेक कंपनी ठेकेदारों के ठेका कामगार अपने हक और अधिकार से वंचित है। उदाहरणार्थ नागपुर जिला कामगार कांग्रेस सेल के जिलाध्यक्ष आकाश ऊके ने कामगार आयुक्त और मुख्य अभियंता कोराडी पावर प्लांट को प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया है कि कोराडी के स्थानीय फर्म मेसर्स: कुनाल कंस्ट्रक्शन के पास कार्यरत 96 ठेकेदारी मजदूरों का आर्थिक शोषण हो रहा है। कामगार कांग्रेस सेल के जिलाध्यक्ष आकाश ऊके ने विज्ञप्ति में बताया कि कुणाल भोसकर ने पिछले अनेक सालों से स्वयं की कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत करीबन 96 ठेका श्रमिकों का न्यूनतम पगार, ESIC, EPF का भुगतान करने में लापरवाही कर रहे है? कामगार नेता आकाश ऊके के अनुसार कोराडी पावर प्लांट के संबंधित अधिकारियों और कामगार आयुक्त नागपुर को इस प्रकरण की शिकायत की जा चुकी है? इस संबंध में मुख्य अभियंता विलास मोटघरे ने संज्ञान लेकर दोषी ठेकेदार पर आवश्यक कार्रवाई करवाने का अश्वासन दिया है?

कामगार नेता आकाश ऊके ने कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने और कंपनी प्रोप्रा कुणाल भोसकर पर गुनाह दर्ज करने की मांग की है।

उधर इस संबंध में इस प्रतिनिधि ने कंपनी के संचालक कुणाल भोसकर से मोबाइल फोन पर उनकी बाजू जानना चाहा तो उन्होंने अपना मोबाइल फोन नहीं उठाया इसके तत्पश्चात उनसे मिलने उनके आफिस और निवास स्थान पर जानकारी जानने पंहुचे तो प्रतिउत्तर मिला के वह घर में नहीं पावर प्लांट मे गए हैं? उधर कामगार कांग्रेस सेल के सदस्यों ने इस संबंध में पावर प्लांट के गेट पर धरना प्रदर्शन भी किया है।

About विश्व भारत

Check Also

प्रकाश भालेराव यांची भाजपच्या ज्येष्ठ नागरिक कार्यकर्ता सेलच्या अध्यक्ष पदावर नियुक्ती

दिं- ४/१०/२५ शणीवार ला,* *माहाळ्गीनगर- बेसा रोड येथे दीपलक्ष्मी* *सभाग्रह येथे भारतीय जनता पक्ष जिल्हा …

ग्राम प्रधान पुत्र प्रकाश भालेराव BJP वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ संयोजक

ग्राम प्रधान पुत्र प्रकाश भालेराव BJP वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ संयोजक टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *