रामदास अठावले कर रहे थे सीटों की मांग : BJP का बड़ा फैसला
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मुंबई। महाराष्ट्र में रामदास अठावले कर रहे थे सीटों की मांग, BJP ने लिया बड़ा फैसला
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने रणनीति बनाते हुए अपने कोटे की कुछ सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है. राज्य में 20 नवंबर को वोटिंग होगी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महायुति में शामिल मुख्य पार्टियों के अलावा अन्य छोटे-छोटे दलों को भी सीटें देकर रणनीति बनाई जा रही है. बीजेपी ने अपने कोटे से महाराष्ट्र की 4 विधानसभा सीट सहयोगी दलों को दिया है. जिन दलों को सीटें दी गई हैं, उनमें केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी RPI (A) भी शामिल है. महायुति में अठावले की पार्टी को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया को 2 सीटें दी गईं हैं. कलीना विधानसभा सीट बीजेपी कोटे से और धारावी विधानसभा सीट शिवसेना कोटे से दी गई हैं.
केंद्रीय मंत्री और आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास अठावले लगातार अपनी पार्टी के लिए सीटों की मांग कर रहे थे. वो पांच-छह सीटों की डिमांड कर रहे थे लेकिन बीजेपी ने एक और शिंदे गुट की शिवसेना ने एक सीट देने का ऐलान किया है. सीटों की मांग को लेकर अठावले ने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी की थी. इसके साथ ही उन्होंने एक लिस्ट महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले को सौंपी थी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रणनीति
बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश इकाई के आग्रह पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी पार्टी के कोटे से सहयोगी दलों को सीटें देने का निर्णय लिया. जिन छोटे-छोटे दलों को सीटें दी गई हैं, उनमें युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, जन सुराज्य शक्ति पक्ष और रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई (A) शामिल है. इन सभी दलों को एक-एक सीट दी गई है. आइए जानते हैं कि 4 सीटों पर किस पार्टी के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
किस सीट पर किस पार्टी के उम्मीदवार?
बडनेरा -युवा स्वाभिमान पार्टी
गंगाखेड -राष्ट्रीय समाज पक्ष
कलिना -रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले)
शाहुवाडी – जन सुराज्य शक्ति पक्ष
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर 29 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. बीजेपी ने सोमवार (28 अक्टूबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी, जिसमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए दो नेताओं और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के निजी सहायक को टिकट दिए गए हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए बीजेपी अब तक 146 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. राज्य में 20 नवंबर को एक चरण में ही मतदान होने हैं, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे