Breaking News

राहुल गांधी का बयान : मध्यप्रदेेश-छत्तीसगढ़ और राजस्थान में…!

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक की रिपोर्ट

नई दिल्ली । कांग्रेस MP-छत्तीसगढ़ जीत रही है और राजस्थान में जीत के बहुत करीब”: राहुल गांधी का दावा है।असम के प्रतिदिन मीडिया नेटवर्क के एक सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का उद्देश्य लोगों के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाना है. यह बीजेपी की ध्यान भटकाने वाली रणनीतियों का हिस्सा है।

साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत का दावा किया है. कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने आज दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनकी पार्टी तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भी जीत का दावा करते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी हैरान रह जाएगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण सबक सीखा है अब उसी के हिसाब से काम किया जा रहा है. ये भेदभावपूर्ण”: चीन ने एशियन गेम्स के लिए अरुणाचल के खिलाड़ियों को नहीं दिया वीजा तो बरसे खेल मंत्री
कांग्रेस जीतेगी विधासभा चुनाव, राहुल का दावा
राहुल गांधी ने कहा कि हम निश्चित रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जीतने जा रहे हैं और तेलंगाना में ही कांग्रेस ही आएगी. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि राजस्थान में भी कांग्रेस जीत के बहुत ही करीब है. उनको पूरी उम्मीद है कि पार्टी इन राज्यों को जीतने में पूरी तरह से सक्षम है. राहुल ने कहा कि बीजेपी को भी अंदर ही अंदर ये बात पता है. वहां भी अंदरखाने ये बातें चल रही हैं. कांग्रेस नेता ने यह बात सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी एक वीडियो में कही है.

About विश्व भारत

Check Also

विदर्भ-मराठवाड्याचा संपर्क तुटला : नागपुरात पावसाचा जोर

महाराष्ट्रातील अनेक जिल्ह्यांमध्ये सध्या मुसळधार पाऊस पडत आहे. विशेषत: मराठवाड्यात प्रचंड पाऊस पडतोय. अनेक जिल्ह्यांमध्ये …

BJP आमदार परिणय फुके यांच्यासह कुटुंबीयांवर गुन्हा दाखल

भाजपचे विधानपरिषद आमदार परिणय फुके यांच्यासह त्यांच्या कुटुंबीयांवर अंबाझरी पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *