Breaking News

शारदीय नवरात्र मे अखंड ज्योति की दिव्य आभा से जगमगाए देवी मंदिरों के ज्योत भवन 

शारदीय नवरात्र मे अखंड ज्योति की दिव्य आभा से जगमगाए देवी मंदिरों के ज्योत भवन

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री:सह-संपादक रिपोर्ट

नागपुर। शारदीय अश्विन नवरात्र में शक्तिदात्री मां भगवती राजरानी राजेश्वरी ललितांभा दुर्गा अम्बा अम्बालिका के दरबार मे स्थापित मनोकामना अंखंड ज्योत की छटा की स्वर्णिम आभा से ज्योत भवन जगमगा उठे है। इस सकारात्मक ऊर्जा से सराबोर बुधवार और गुरुवार सायंकाल की बेला दिव्य आभा लिए जब सूर्यदेव अस्ताचल में थे। ठीक तभी शहर के गीता मंदिर के भागवत भवन,आज्ञाराम देवी मंदिर के अध्यक्ष विनोद आष्टीकर,उपाध्यक्ष गिरजाशंकर अग्रवाल, सचिव महेश कुमार गोयल,कोषाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, वरिष्ठ संचालक सदस्य गिरीश ब्यास,सुरेश तिवारी,रामचंद्र पिल्लारे आदि कार्यक्रम के सफलतापूर्वक प्रयासरत हैं।उसी प्रकार महाराष्ट्र परिवहन मंडल कर्मचारी आवास कालोनी गणेश पेठ के भव्य दुर्गा मंदिर पंडाल में दिव्य ज्योति जगमगा उठी है। इस महोत्सव के पिछले अनेक 50 वर्षों से शुरू है । यह कारवां कितना व्यापक स्वरूप ले चुका है,इसकी बानगी देखने लायक है। 15 अक्टूबर को माननीय विधायक प्रवीण जी दटके के कमलों द्धारा शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष बाबू पिल्ले, उपाध्यक्ष बंटी आवलें,कोषाध्यक्ष डिम्पल सेठी, सचिव अब्दुल तनवीर अमोल पारपल्लीवार व्यवस्था संभाले हुए है। यहां 20 अक्टूबर को मां भगवती जागरण,जस गायकवाड़ मानकर सुमधुर मां की जस प्रस्तुत करेंगे।22 अक्टूबर को शासनकाल हवन पूजन पश्चात कन्याबाल भोजन और 23 अक्टूबर को शायं विधिवत माता रानी देवी के अखंड ज्योत का विसर्जन होगा।उसी प्रकार अन्य देवालयों में अखंड ज्योत की जगमगाती रोशनी के बीच कहीं मां का जागरण कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं का मन मोह रहा है। कहीं डीजे व नासिक का नगाड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है।

 

नागपुर जिला बैंनगंगा तट पर स्थित अंभोरा घाट में गंगा आरती को देखकर श्रद्धालुओं को हरिद्वार व वाराणसी घाट की स्मृति आ गई। देर रात तक शहर और ग्रामीण भाग देहांत खेडे गांवों में ज्योति यात्राओं से जगमगाता रहा। ज्योति यात्रा का दर्शन करने शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से जन सैलाब उमड़ रहा है। कुल मिलाकर यात्रा के दौरान भव्यता, आधुनिकता, पौराणिकता, आध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला है ।शारदीय नवरात्र आयोजन को और भी सार्थक बना दिया। पूरे आयोजन में पुलिस व प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। आयोजकों ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहभागिता निभाने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

शहर में चल रहे दुर्गा पूजा मेले की रौनक ज्योति यात्रा के साथ ही बढ़ गई। दूसरे दिन शुक्रवार को इसका साफ असर देखा गया। असल में ज्योति यात्रा के लिए शहर के पंडाल खास तौर से सजाए जाते हैं। एक तरह से यह कहा जा सकता है कि दशहरा से ही शहर की रौनक बढ़ती है।

शहर के माननीय मेसर्स: हिम्मतलाल अग्रवाल फर्म के संचालक श्री ब्रिजेश बाबू अग्रवाल, किशोरबाबू अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, बलवंत ¨सह, दिनेश पाल, कुलवेंद्र ¨सह, विनोद सचदेवा, भूपेंद्र चौधरी, अज्जू ¨हदुस्थानी,सोनू ¨सह, डब्लू ¨सह, हेमंत ¨सह, राजू खत्री, पवन मल्होत्रा, मुकेश, महेंद्र ¨सह, राजेश श्रीवास्तव, राय अंकुरम श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ल, हरि ¨सह, श्याम मोहन, अजय गौड़, मो. इद्रीस, अंकुर वर्मा, सचिन शुक्ल, ग्रीस चौधरी, उमाशंकर गुप्ता, हरिओम श्रीवास्तव, प्रमोद सूरी, दीपू, मिथलेश, धीरेंद्र शुक्ल, शरद रावत, नंद किशोर साहू, हरी ¨सह, मंगेश ¨सह, प्रीतम ¨सह, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, हिमांशु सेन, धीरू पापा-मम्मी वाले, संतोष तुलस्यान, विनय, रंजीत, सोनू, सत्येंद्र पाल, विद्यामुनि ¨सह, अजीत ¨सह, संत प्रकाश, राम प्रकाश सेठी, नीरज तिवारी, पुष्कर मिश्र, कमल ¨सह, राम मनोहर, अभिषेक पाल, दयाराम चौधरी, आशीष, गोपेश पाल, अभय पाल, अखंड ¨सह, अजय श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, शीतल ¨सघल, अर¨वद बथवाल, काजू श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, रघुनाथ ¨सह, संतोष ¨सह समेत अन्य तमाम गणमान्यों ने आयोजन में विविध ढंग से आयोजन में सहभागी रहे।

महिला मंडल- लक्ष्मी, दया, पूनम, श्रद्धा, विमला, शशि, नवेश, पद़मा, प्रवेश, संगीता, पलक, पुष्पा, रागिनी, ¨सकू, पूजा, लक्ष्मी, शांति, शिवम, शालू, निधि आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। उसी तरह आज्ञाराम देवी मंदिर ज्योत भवन के मुख्य पुजारी आचार्य पं शैलेश झां, पं दीनानाथ पाण्डेय,पं मनीष पाण्डेय, ज्योत भवन की व्यवस्था संभाले हुए है।

About विश्व भारत

Check Also

वादग्रस्त कृषिमंत्री कोकाटे यांनी दिला राजीनामा : धनंजय मुंडे नवे कृषिमंत्री, मुख्यमंत्री नाराज

सतत शेतकऱ्यांच्या विरोधात विधाने केल्याने वादग्रस्त ठरलेले कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे हे आता विधान परिषदेत ऑनलाइन …

नागपूर मेट्रो स्टेशनला आग : प्रवासी..!

कोट्यवधी रुपये खर्च करून उभारण्यात आलेली नागपुरातील महामेट्रो स्थानके सुरक्षित नसल्याचे दिसून येत आहे. शुक्रवारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *