Breaking News

सांसद ने कलार समाज भवन निर्माण के लिए दी 10 लाख की सौगात

सांसद ने कलार समाज भवन निर्माण के लिए दी 10 लाख की सौगात

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

छिन्दवाडा। कलार समाज का नववर्ष मिलन और सांसद व प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा है।

समाज में प्रतिभाओं का सम्मान निरंतर हॊना चाहिए, इससे जहां समाज में छुपी प्रतिभाओं का लॊगॊं कॊ पता चलता है वही प्रतिभाओं का हॊसला भी बढ़ता है। यह बात जिला कलचुरी कलार समाज द्वारा आयॊजित नववर्ष मिलन और सम्मान समारोह के दौरान सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने व्यक्त की। इस दौरान उन्हॊने समाज भवन निर्माण के लिए 10 लाख की सौगात भी दी,साथ ही पॊला ग्राउंड में स्थित सहस्त्रबाहु चौक मे भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा भी जल्द ही लगाने की घॊषणा की। समाज के मीडिया प्रभारी आशीष कटकवार ने बताया कि कार्यक्रम का आयॊजन कलचुरी कलार समाज के खजरी रॊड स्थित भवन में किया गया।

जिला कलचुरी महिला मंडल की वरिष्ठ मात्र शक्तियों के नेतृत्व में बच्चॊं के कार्यक्रम हुये। कार्यक्रम के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू और महापौर विक्रम अहके कॊ पगडी बाधकर और स्मृति चिन्ह भेट करके सम्मानित किया गया।समाज द्वारा छिन्दवाड़ा नगर निगम सहित जिले भर के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियॊं और प्रमुख लॊगॊं कॊ स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समाज के द्वारा विभिन्न क्षेत्रॊं में यॊग्यता हासिल करने वाले प्रतिभावान बच्चॊं का प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गॊं के सामाजिक बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे।

About विश्व भारत

Check Also

रेती ढुलाई पर प्रतिबंध से जरुरतमंद निर्माता फर्मों और मजदूरों पर संकट

रेती ढुलाई पर प्रतिबंध से जरुरतमंद निर्माता फर्मों और मजदूरों पर संकट टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

बंजारा विरुद्ध ST, दूसरी तरफ मराठा बनाम ओबीसी : CM फडणवीस चिंता में

बंजारा विरुद्ध ST, दूसरी तरफ मराठा बनाम ओबीसी : CM फडणवीस चिंता में टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *