CM फडणवीस का ‘नायक’ वाला स्टाइल, तीन घंटे में कर्मचारी निलंबित
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
मुंबई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यात्री की शिकायत का सीधा संज्ञान लिया और ड्राइवर को निलंबित कर दिया. मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक के बाद एक कई साहसिक निर्णय लिए हैं. फडणवीस का काम देखकर फिल्म नायक के मुख्यमंत्री की याद आती है.
CM फडणवीस का ‘नायक’ वाला स्टाइल, तीन घंटे में सरकारी कर्मचारी निलंबित
मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से देवेन्द्र फडणवीस ने एक के बाद एक कई साहसिक निर्णय लिए हैं.
यात्री की शिकायत पर ड्राइवर निलंबित किया गया.
ड्राइवर फोन पर बात करते हुए बस चला रहा था.
फडणवीस ने त्वरित कार्रवाई कर ड्राइवर को निलंबित किया.
न्यूज18 मराठीपुणे: बस यात्रा सुरक्षित मानी जाती है. कहीं भी बाहर जाते समय वे बस से यात्रा करना पसंद करते हैं. हालांकि, चालकों द्वारा यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने की घटनाएं (PMPML बस) अक्सर महाराष्ट्र में प्रकाश में आती रही हैं. इसके अलावा दुर्व्यवहार के भी मामले सामने आए हैं. इस बीच मुंबई से पुणे की यात्रा के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया जहां ड्राइवर फोन पर बात करते हुए एक हाथ से बस चला रहा था. बस में सवार एक यात्री ने मुख्यमंत्री कार्यालय को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उस ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वाले ड्राइवर को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
चालकों की लापरवाही के कारण कई घटनाएं हुई हैं. इस बीच, मुंबई-पुणे यात्रा के दौरान एक और घटना सामने आई और उसे साढ़े तीन घंटे के भीतर ही स्थगित कर दिया गया. शिवनेरी बस ड्राइवर की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में ड्राइवर यात्रियों से भरी शिवनेरी बस चलाते हुए फोन पर बात करता हुआ नजर आ रहा है. दादर से स्वर्गेट जाने वाली बस की यह तस्वीर 23 मार्च को सुबह 9.30 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुई.