प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उनकी प्रतिष्ठित पदयात्रा स्थगित हो गई, जिससे बड़ी संख्या में भक्तों को मायूसी का सामना करना पड़ा। हर रात की तरह प्रेमानंद महाराज को आज भी छटीकरा मार्ग स्थित श्री कृष्ण शरणम् से अपनी पदयात्रा शुरू करनी थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह घर से बाहर नहीं निकल पाए।
गुरुवार-शुक्रवार की रात भक्तों की भारी संख्या उनके दर्शन के लिए पहुंची, लेकिन जैसे ही उन्हें माइक से यह सूचना मिली कि महाराज जी का स्वास्थ्य खराब हो गया है, और वह यात्रा पर नहीं जा पाएंगे, कई भक्त फूट-फूट कर रोने लगे। इस दुखद खबर को सुनते ही भक्तों ने राधारानी से प्रार्थना की कि महाराज जी शीघ्र स्वस्थ हो जाएं। संत प्रेमानंद महाराज की सेहत पहले भी कई बार बिगड़ चुकी है। उनके दोनों किडनियां खराब हैं और उन्हें डायलिसिस की आवश्यकता होती है। इससे पहले 7 फरवरी को भी उनका स्वास्थ्य बिगड़ा था।
इससे पहले, 30 मार्च को उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था, जिसमें करीब 2 लाख भक्तों ने भाग लिया था। उस दिन भक्तों ने पूरी यात्रा को फूलों और रंगोली से सजाया और जगह-जगह राधा नाम के कीर्तन किए थे। अब भक्तों का दिल प्रेमानंद महाराज की सेहत के लिए प्रार्थनाओं से भरा हुआ है।