Breaking News

अमरवाड़ा में हम होंगे कामयाब अभियान के तहत छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया

अमरवाड़ा में हम होंगे कामयाब अभियान के तहत छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक

 

छिन्दवाडा जिले के अमरवाड़ा में हम होंगे कामयाब’ अभियान के तहत जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम देश समाज की एकता अखंता और संप्रभुता के लिए पूरे प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी क्रम में अमरवाड़ा पुलिस विभाग की ओर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा में हम होंगे कामयाब अभियान के तहत बालक एवं बालिकाओं विभिन्न जानकारी दे कर जागरूक किया गया। प्रत्येक बालक बालिकाओं ने अपने उज्जवल भविष्य का ध्यान रखते हुए अपने माता पिता,अपने गांव वतन और अपने शिक्षा गुरु अध्यापकों का नाम रौशन करना चाहिए।

 

जिसमें पुलिस थाना अमरवाड़ा से उप निरीक्षक दीपा ठाकुर प्रधान आरक्षक प्रवीण श्रीवास्तव एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ उपस्थित रहा थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा कर स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर विद्यार्थियों, आमजन को जागरूक किया जा रहा है

हम होंगे कामयाब अभियान 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आमजन के बीच पहुंचकर बताया जा रहा है कि लिंग आधारित भेदभाव को मिटाने, बाल विवाह रोकने,महिला-पुरूषों में समानता का भाव लाने के लिए जागरूक करते हुए बालक बालिकाओं, महिलाओं के साथ मानसिक, शारीरिक शोषण, हिंसा न हो इसके लिए परिवार, समाज में समानता का माहौल बनाने हेतु महिलाओं के साथ मानसिक, शारीरिक शोषण, हिंसा न हो इसके लिए परिवार, समाज में समानता का माहौल पैदा करना है इस दौरान गुड टच, बेड टच, साइबर क्राइम से बचने आदि की विभिन्न जानकारी दी गई

About विश्व भारत

Check Also

रेती ढुलाई पर प्रतिबंध से जरुरतमंद निर्माता फर्मों और मजदूरों पर संकट

रेती ढुलाई पर प्रतिबंध से जरुरतमंद निर्माता फर्मों और मजदूरों पर संकट टेकचंद्र शास्त्री: सह-संपादक …

बंजारा विरुद्ध ST, दूसरी तरफ मराठा बनाम ओबीसी : CM फडणवीस चिंता में

बंजारा विरुद्ध ST, दूसरी तरफ मराठा बनाम ओबीसी : CM फडणवीस चिंता में टेकचंद्र सनोडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *