Breaking News

महादुला के अनाथपिंडक बुद्ध विहार में मनाई गई बौध जयंती

Advertisements

कोराडी। मेन रोड महादुला के अनाथपिंडक बुद्ध विहार मे बडे उत्साहपूर्ण रुप से भगवान सिद्धार्थ गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गई। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व उर्जावान मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले एवं विधायक टेकचंद सावरकर के हाथों भगवान बुद्ध की मूर्ति मे पुष्पमाल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। पश्चात बौध धम्मगीत प्रस्तुत कर भगवान बुद्ध की जय जयकारा से परिसर गूंज उठा। नगराध्यक्ष राजेश भाई रंगारी ने भी भगवान बुद्ध की प्रतिमा पूजन के पूर्व विश्व वन्दनीय बाबासाहब डा आम्बेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ मे पंचशील ध्वजारोहण किया गया।
इस मौके पर माननीय पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और विधायक टेकचंद सावरकर का नगराध्यक्ष राजेश भाई रंगारी के हाथों सत्कार किया गया । आयोजकों के हाथों नगराध्यक्ष राजेश रंगारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर प्रमुख अतिथियों एवं विद्वान वक्ताओं ने भगवान सिद्धार्थ गौतम बुद्ध के जीवनी एवं महिमा पर प्रकाश डाला। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर समिति की ओर से अनाथपिंडक बुद्ध विहार रमाईनगर महादुला में मूर्ति प्रतिस्थापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आदरणीय भदंत धम्मपाल महास्थवीर एवं उपस्थित भंते संघ उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रमई नगर महादुला एवं महादुला कोराडी क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ उपासक उपसिकाएं, बच्चे एवं बालिकाएं एवं रमाई महिला मंडल के साथ-साथ समिति के समस्त पदाधिकारी वर्ग पूर्व नगर सैवक रत्नदीपभाऊ रंगारी, महेशभाऊ धुडस, स्वप्निलभाऊ थोटे, संगीताई वर्ठी और नगर पंचायत के सभी नगरसेवकों के साथ-साथ इशांतभाऊ मानवटकर, लंकेशभाऊ मेश्राम, मयूरभाऊ मनवतकर, आशीषभाऊ आवले, अशोकजी घबने, जीतूभाऊ भगत, पवन गहूकर, रवींद्र कावले, आकाशभाऊ उके, संजयभाऊ रामटेके, , महेशभाऊ घुरिले ने दौरा किया। बडी संख्या मे उपासक एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिती रही।

Advertisements
Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

नागपुरच्या पारडी परिसरात रस्त्यावर पाणी, सर्वत्र अंधार

नागपुरातील पारडी परिसरात आज गुरुवारी सायंकाळी 7 वाजेच्या सुमारास काळोख पसरला. तसेच मुख्य रस्त्यावर सर्वत्र …

नागपुर के सिविल लाइंस और शंकर नगर में 25 मई से शुरू होगा स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत

नागपुर के सिविल लाइंस और शंकर नगर में 25 मई से शुरू होगा स्मार्ट मीटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *