Breaking News

शरद पवार नही लडेंगे लोकसभा चुनाव : NCP कार्यरता बेचैन

राज्य सभा संसद शरद पवार लो•स• चुनाव नहीं लडेंगे? NCP कार्यरताओं के समक्ष रखा अपना रुख

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक की रिपोर्ट

मुंबई । NCP सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की समीक्षा बैठक के दौरान शरद पवार ने कार्यकर्ताओं और नेताओं के सामने अपनी बात रखी है.

शरद पवार अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है कि एनसीपी प्रमुख ने ये बात कही है. शरद पवार ने डिंडोरी लोकसभा सीट को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के सामने अपनी बात रखी. बुधवार को लोकसभा सीटों को लेकर की जा रही समीक्षा बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शरद पवार से महाराष्ट्र के माढा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की गुज़ारिश की थी. पार्टी में हुई बगावत के बाद पार्टी को मजबूत करने के लिए पवार राज्य के साथ देशभर का दौरा करेंगे. शरद पवार अभी संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सदस्य हैं.उनका कार्यकाल आगामी 2026 तक रहेगा?

गौरतलब है कि इस साल जुलाई में शरद पवार की पार्टी में दो फाड़ हो गया. भतीजे अजित पवार ने पार्टी में बगावत कर दी. इस घटना में महाराष्ट्र की सियासत को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था. शरद पवार के सामने भी पार्टी बचाने की बड़ी चुनौती आकर खड़ी हो गई. मामला चुनाव आयोग की दहलीज तक जा पहुंचा जब अजित पवार ने बगावत के बाद पार्टी और चुनाव चिह्न पर दावा कर दिया. मामला चुनाव आयोग के अधीन है.

महाराष्ट्र में शरद पवार की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस का गठबंधन है. तीनों दल साथ में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा.NCP चीफ और राजसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. ये तीनों दल विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का भी हिस्सा हैं. पार्टी प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि पवार ने महाराष्ट्र के सात लोकसभा क्षेत्रों – कोल्हापुर, हातकणंगले, रावेर, बारामती, शिरूर, सातारा और माढा में पार्टी की चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां एक बैठक की. उन्होंने बताया कि पवार ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की विफलताओं पर प्रकाश डाल रहे है और पार्टी कार्यकर्ताओं को इन कमियों को जनता के सामने खुलकर बताने के लिए प्रोत्साहित कर रहो हैं।

About विश्व भारत

Check Also

वादग्रस्त कृषिमंत्री कोकाटे यांनी दिला राजीनामा : धनंजय मुंडे नवे कृषिमंत्री, मुख्यमंत्री नाराज

सतत शेतकऱ्यांच्या विरोधात विधाने केल्याने वादग्रस्त ठरलेले कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे हे आता विधान परिषदेत ऑनलाइन …

नागपूर मेट्रो स्टेशनला आग : प्रवासी..!

कोट्यवधी रुपये खर्च करून उभारण्यात आलेली नागपुरातील महामेट्रो स्थानके सुरक्षित नसल्याचे दिसून येत आहे. शुक्रवारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *