Breaking News

एनसीसी कैंप में “वन एवं वन्य जीव संरक्षण,करियर गाइडेंस एवम् व्यक्तिव विकास पर हुई कार्यशाला

Advertisements

एनसीसी कैंप में “वन एवं वन्य जीव संरक्षण,करियर गाइडेंस एवम् व्यक्तिव विकास पर हुई कार्यशाला

Advertisements

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

Advertisements

 

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मध्य छिन्दवाडा स्थित कन्या विधालय परिसर में चार जिलों से आए 500 एनसीसी कैडेट्स के ” संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर” का संचालन किया जा रहा है

 

24 एमपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल थॉमस ओमेन की अध्यक्षता में संचालित किए जा रहे इस एनसीसी कैंप में 10 एनसीसी ऑफिसर 15 पी आई स्टाफ सहित सिविल स्टाफ के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे इस कैंप में व्यक्तित्व विकास तथा सामान्य तथा विशिष्ट विषयों की कक्षाओं सहित शूटिंग, फील्ड क्राफ्ट , बैटल क्राफ्ट , गार्ड ऑफ़ ओनर , सेक्शन फॉर्मेशन, छद्म युद्धाभ्यास , फायरिंग,मैप रीडिंग , फर्स्ट एड , जैसे विषय पढ़ाए जा रहे हैं इससे कैडेट्स के सर्वांगीण विकास आधारित प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, एस डबल्यू ,जे डबल्यू कैडेट्स को विमेन क्राइम एंड सेफ्टी विथ अवेयरनेस प्रोग्राम के विषय विशेषज्ञ पुलिस अधिकारी विमेन प्रोटेक्शन सेल प्रभारी सिवनी के डीएसपी प्रदीप वाल्मीकि द्वारा एनसीसी कैडेट्स को सशक्त, शिक्षित, और सकारात्मक बनने की प्रेरणा देते हुए बताया गया की सर्वप्रथम वे अपनी शिक्षा को स्वावलंबन का माध्यम बनाए फिर एक मजबूत सामाजिक न्याय आधारित समाज की स्थापना में अपना योगदान दें, करियर के रूप में एनसीसी उनके लिए बहुत लाभदायक हो सकती है वो आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, आर्म्ड फोर्सेज, सीआरपीएफ, पुलिस सेवा , सहित अनेक क्षेत्रों में अपना करियर बना सकती हैं, जनरल नॉलेज बेहतर करने के लिए सबको राष्ट्रीय स्तर के अखबारों, और मासिक प्रतिस्पर्धा आधारित कम से कम दो मैग्जीन का अध्यन करना चाहिए।”वन एवम् वन्य जीव संरक्षण ” विषय पर आयोजित कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ श्री ब्रजेश सिंह परिहार ने मध्यप्रदेश के पुनः टाइगर स्टेट बनने पर सबको बधाई दी साथ ही अवगत कराया की यहां भारत का एकमात्र चीता पुनर्वास एवं संरक्षण पार्क कूनो नेशनल पार्क का उल्लेख किया आगे उन्होंने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत वन्य जीवो का संरक्षण पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन के लिए आवश्यक है, देश में कुल लगभग 25 प्रतिशत वन है इसमें राज्य का प्रतिशत 31.25 प्रतिशत है इस घटते वन प्रतिशत का बढ़ाकर 35 से 40 प्रतिशत करने की आवश्यकता है जिससे जल स्तर में वृध्दि , तापमान नियंत्रण, मृदा संरक्षण, मिट्टी के कटाव को रोका जा सके, साथ ही वन्य जीव जैसे मोर, सर्प, विभिन्न पशु पक्षियों शेर , बाघ,नील गाय,हिरण,पैंगोलिन, कछुए, तितली, उल्लू, बाज, गिद्धों का संरक्षण किया जा सके।

 

इस कार्यशाला में 24 एमपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल थॉमस ओमेन सहित एडम ऑफिसर कर्नल के पी विजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी डिजिटल फोरम मंच के माध्यम से अपने द्वारा बनाई गई विविध कृतियां जैसे चित्रकला ,कविता है रचना निबंध लेखन इत्यादियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आगामी 11 मई तब आयोजित किए जा रहे हैं इस संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स 24 एमपी बटालियन एनसीसी के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण शिविर से अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास के लिए बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे जिससे एक बेहतर व्यक्तित्व, परिवार समाज और बेहतर देश का निर्माण संभव हो सकेगा।

Advertisements

About विश्व भारत

Check Also

नागपूर हायकोर्टात पोहचला तलाठी भरती घोटाळा : राज्य शासनाला नोटीस

राज्यातील तलाठी भरतीत गैरप्रकार झाल्याचा आरोप करणाऱ्या याचिकेवर सुनावणी करताना मुंबई उच्च न्यायालयाच्या नागपूर खंडपीठाने …

अपनी किशोर-युवावस्था की उम्र पार कर चुके महिला-पुरुषगणों कृपया अपने उज्जवल भविष्य की ओर देंगे ध्यान

अपनी किशोर-युवावस्था की उम्र पार कर चुके महिला-पुरुषगणों कृपया अपने उज्जवल भविष्य की ओर ध्यान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *