बिजली उत्पादन में विशेष ध्यान देना चाहिए : निदेशक मारुडकर के विचार

बिजली उत्पादन में विशेष ध्यान देना चाहिए : निदेशक मारुडकर के विचार

 

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

कोराडी। स्थानीय तापबिजली परियोजना का 50 वां स्थापना दिवस एवं स्वर्ण महोत्सव विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर महानिर्मिती के निदेशक (उत्पादन) श्री संजय मारुडकर ने कहा कि विधुत कर्मियों ने रिकार्ड बिजली उत्पादन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। निदेशक श्री मारुडकर ने कहा कि पिछले 5 दशकों मे इस बिजली केंद्र ने सफलतम बिजली उत्पादन, पर्यावरण संरक्षण, ईंधन और पानी की बचत मे कीर्तिमान स्थापित किया है।अपने अध्यक्षीय भाषण में मुख्य अभियंता विलास मोटघरे ने इस बिजली केंद्र की महिमा का वर्णन करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों और समस्त बिजली कर्मियों का सुस्वागम और अभिनंदन व्यक्त किया। परियोजना निदेशक अभय हरणे,कार्यपालक निदेशक पंकज सपाटे, निदेशक विवेक रोकडे इत्यादि ने समयोचित अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के शुरुआत में दीप प्रज्वलन किया गया।पश्चात समारोह अध्यक्ष, मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।मुख्य अभियंता सुनिल सोनपेटकर, विजय राठोड, राजेश कुमार ओसवाल, विराज चौधरी, नाराज राठोड, भास्कर ईंगले, सुदीप राणे, शैलेन्द्र कासुलकर, अधीक्षक यंत्री सचिन देगवेकर, सचिन भागेवार, रमेश उमप, राजेश डाखोले कुणाल घाटे, श्री भादीकर उपमहाप्रबंधक अतुल बोरकर, महाप्रबंधक (वित्त लेखा विभाग) सीमा महाले, सहसचिव जनार्दन तिजारे, विधुत महानिर्मिती कंपनी के सूचना व जन संपर्क अधिकारी श्री यशवंत मोहिते इत्यादि मंच पर मौजूद थे।

इस मौके पर विविध प्रतियोगिता मे विजयी स्पर्धियों को पुरुस्कृत किया गया।213 कर्मियों ने रक्त दान मे हिस्सा लिया। स्वर्ण महोत्सव का समापन ढोल तास नगाडा पथक पठाका शो, संगीत, एवं रजनी हैप्पी स्ट्रीट, क्रीडा कला के साथ स्वर्ण महोत्सव सम्पन्न हुआ, प्रस्तावना विधुत कर्मि महेश घुरीले ने संदेश वाचन अभियंता प्रवीण बुटे ने व्यक्त किये, मंच संचालन सोनाली पगारे, वैष्णवी वंजालकर ने और आभार मयूर मेंढेकर ने व्यक्त किया।

About विश्व भारत

Check Also

राज्यातील अनेक मतदान केंद्रावर ईव्हीएम मध्ये तांत्रिक बिघाड

महिनाभर प्रचाराने गाजलेल्या विधानसभा निवडणुकीचे मतदान आज, बुधवारी होत असून, त्यात ४,१३६ उमेदवारांचे भवितव्य ठरणार …

अनिल देशमुख यांच्यावर कोणी केला हल्ला? मोठा दावा

विधानसभेचा प्रचार थंडावल्यानंतर काल नागपूरमध्ये राज्याच्ये माजी गृहमंत्री आणि राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) पक्षाचे नेते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *