चुनाव से पहले नक्सलियों की साजिश नाकाम : जवानों ने IED को किया नष्ट

चुनाव से पहले नक्सलियों की साजिश नाकाम : जवानों ने IED को किया नष्ट

टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट

 

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। चुनाव से ठीक पहले इस क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए सड़क किनारे एक इसका मकसद आगामी विधानसभा चुनाव में बाधा डालना और भय का माहौल पैदा करना था। यह घटना उस समय सामने आई जब जवान नियमित गश्त के दौरान इलाके की जांच कर रहे थे। अचानक, उन्होंने सड़क किनारे कुछ संदिग्ध वस्तु देखी। तुरंत सतर्कता बरतते हुए, उन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया और बम निष्क्रिय करने वाली टीम को बुलाया। जवानों की मुस्तैदी और सूझबूझ से इस बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक कल IED को समय रहते सफलता पूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। चुनाव के पहले बढ़ी सुरक्षा गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ क्षेत्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं, और ऐसे समय में नक्सलियों द्वारा की गई इस साजिश से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टाला जा सके। जवानों की इस सफलता से न केवल क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है, बल्कि नक्सलियों के मनसूबों पर भी पानी फिर गया है।

छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेने रद्द गढ़चिरौली: नक्सल प्रभावित क्षेत्र गौरतलब है कि गढ़चिरौली जिला लंबे समय से नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता है। यहां अक्सर चुनाव के समय नक्सलियों द्वारा ऐसी घटनाएं सामने आती हैं ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित किया जा सके। लेकिन सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं और चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस सफल ऑपरेशन से जवानों का मनोबल बढ़ा है और उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि देश की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है। जनता भी इस बात से खुश है कि सुरक्षाबल अपनी जान की परवाह किए बिना उनकी सुरक्षा के लिए हर वक्त तैयार हैं। इस घटना ने फिर से साबित किया कि हमारे सुरक्षा बल किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं और देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तत्पर रहते है।

About विश्व भारत

Check Also

राज्यातील अनेक मतदान केंद्रावर ईव्हीएम मध्ये तांत्रिक बिघाड

महिनाभर प्रचाराने गाजलेल्या विधानसभा निवडणुकीचे मतदान आज, बुधवारी होत असून, त्यात ४,१३६ उमेदवारांचे भवितव्य ठरणार …

अनिल देशमुख यांच्यावर कोणी केला हल्ला? मोठा दावा

विधानसभेचा प्रचार थंडावल्यानंतर काल नागपूरमध्ये राज्याच्ये माजी गृहमंत्री आणि राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) पक्षाचे नेते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *