लखनऊ विधानसभा में घुसा पानी!CM योगी को दूसरे गेट से निकाला बाहर! बाल्टी लेकर दौड़े मजदूर
टेकचंद्र सनोडिया शास्त्री: सह-संपादक रिपोर्ट
लखनऊ।वारिस के कहर के चलते उत्तरप्रदेश राज्य की लखनऊ विधानसभा प्रांगण में पानी घुसने की खबर से खलबली मंच गई हैं। परिणामत: सीएम योगी आदित्यनाथ को दूसरे गेट से बाहर निकाला गया! स्थिति के मद्देनजर जलभरावनिकासी के लिए मजदूरों को बाल्टी लेकर दौड़ना पडा है?
लखनऊ में भारी बारिश का कहर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी किया गया था. वहीं लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की गई थी. बारिश का कहर इतना था कि लखनऊ में विधानसभा में जलभराव देखने को मिला. वहीं विधानसभा से बारिश के पानी को निकालने के लिए मजदूर बाल्टी का प्रयोग कर रहे है.
बता दें कि पूरा विधानसभा जलभराव से जलमग्न हो गया. विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर में पूरे कमरों में पानी भर गया. कई सामान भी बारिश के पानी में भीग गए. बारिश के पानी से यहां काम करने वाले कर्मचारी भी काफी परेशान दिखाई दिए. वहां मौजूद कर्मचारियों से जब पूछा गया कि आपने कभी ऐसा मंजर देखा है तो उन्होंने कहा कि हमने कभी ऐसा नहींध देखा. यहीं नहीं विधानसभा की छतों से भी बारिश का पानी टपक रहा था. जब विधानसभा में पानी भरा तब सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. बाद में उन्हें दूसरे गेट से बाहर निकाला गया. इस संबंध में शिवपाल ने सवाल उठाए हैं।